पिछले एक हफ्ते के दौरान सिक्किम और लद्दाख में 2 बार भिड़े भारत-चीन के सैनिक
Hindustan.com
May 10,2020
May 10,2020
पिछले कुछ दिनों में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारत और चीन की सेना के जवानों बीच पूर्वी लद्दाख और उत्तरी सिक्किम में मामूली भिड़ंत हुई और दोनों तरफ मामूली चोटें आई। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 5 और 6 मई को भारत और चीन के सैनिकों के बीच ईस्टर्न लद्दाख सेक्टर में आमना-सामना हुआ। हालांकि, स्थानीय स्तर पर दोनों पक्षों की तरफ से मामले को सुलझा लिया गया। इस घटना के दौरान दोनों पक्षों में भिड़ंत हुई और दोनों ही पक्षों को मामूली चोटें आई।
एक दिन पहले भी नॉर्थ सिक्किम के नकुला क्षेत्र में दोनों देशों के सैनिकों के बीच मामूली झड़प हुई और मामूली चोटें आई थी। स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद स्थिति सामान्य हो गई है। सूत्रों ने कहा कि सीमा का निधार्रण न होने के कारण चीन सीमा से लगते इन क्षेत्रों में इस तरह की छिटपुट घटनाएं हो जाती हैं। इन मुद्दों का स्थापित प्रोटोकोल के माध्यम से परस्पर समाधान कर लिया जाता है। हालाकि सूत्रों ने कहा कि इस बार इस तरह की घटना काफी समय बाद हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को हुई इस झड़प चार भारतीय और सात चीनी सैनिक घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि इस झड़प में लगभग 150 सैनिक शामिल थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर इस फेस-ऑफ का समाधान किया गया।
दो अधिकारियों ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की कि सेना मुख्यालय ने झड़प होने की किसी सूचना से इनकार किया है। यह पहली बार नहीं है, जब भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच सीमा पर झड़प हुई हो। इससे पहले भी कई बार ऐसी स्थिति आ चुकी है। अगस्त 2017 में भारतीय और चीनी सैनिकों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके थे।
वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास झड़प ने द्विपक्षीय तनाव को बढ़ा दिया था, क्योंकि यह उस समय हुआ जब दोनों पड़ोसी सिक्किम के करीब विवादित डोकलाम पठार में एक लंबे स्टैंड-ऑफ के चलते बंद थे।
Comments
Post a Comment